बेवजह न बढ़ाएं अस्पतालों में भीड़, होम आइसोलेशन को दें प्राथमिकता : केजरीवाल

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी में बेलगाम होते कोरोना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जनता से बेवजह अस्पतालों में भीड़ न बढ़ाने की अपील की है। मुख्यमंत्री का कहना कि दिल्ली में अस्पतालों में पूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं लेकिन बेवजह लोग अस्पताल पहुंचे तो स्थिति भयावह हो जाएगी।  

मुख्यमंत्री ने कहा ‘ जैसा की दिल्ली वासियों ने पिछले दिनों कोरोना की तीन लहरों का मुकाबला किया था, वैसे ही इस बार हमें चौथी लहर का सामना करना है। ये लहर इतनी तेज है कि इसे समझ पाना मुश्किल है। मध्य मार्च महीने में दिल्ली के अंदर दो सौ से भी कम केस थे। लेकिन 10 अप्रैल को यानी कल दिल्ली में 10 हजार,732 केस आ चुके हैं। वहीं उसके एक दिन पहले 7 हजार ,924 केस आये थे। अब आप समझ सकते हैं कि दिल्ली में पिछले दो दिनों में कोरोना किस स्तर से बढ़ा है। इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार जो कर सकती है, कर रही है।’

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि  ‘हमें कोरोना को रोकने के लिए जनता का सहयोग चाहिए। हमे कोरोना के सभी प्रोटोकॉल निभाने हैं। घर से बाहर तभी निकलें, जब बहुत जरूरी हो। दिल्ली के अंदर दुनिया का सबसे अच्छा होम आइसोलेशन चल रहा है। जब तक आपको जरूरत न हो, अस्पताल मत जाइए। लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि एक बार अस्पताल भर गये तो स्थिति संभाल पाना मुश्किल हो जाएगा। हम दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते लेकिन आप इस तरह अस्पताल में बढ़े तो हमे लॉकडाउन लगाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *