नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हिस)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने लगातार 11वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में शनिवार को भी पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 96.98 रुपये, 90.77 रुपये और 92.58 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 87.96 रुपये, 83.75 रुपये और 85.88 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है। गौरतलब है कि इस समय हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम ऑल टाइम हाई पर है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन कच्चे तेल की कीमत में नरमी का रुख रहा। ब्रेंट क्रूड 0.25 डॉलर घटकर 62.95 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.28 डॉलर की नरमी के साथ 59.32 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। इसके विपरीत इस महीने घरेलू बाजार में पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है।