बंगाल में जगह-जगह बूथ कैपचरिंग, आरोप तृणमूल कांग्रेस पर

कोलकाता, 10 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में शनिवार को चौथे चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच जगह-जगह से बूथ कैपचरिंग के आरोप लगे हैं। हुगली जिले की चुंचूड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने दावा किया है कि उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर कोविड-19 मैनेजमेंट के नाम पर बाहरी लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है। 
लॉकेट ने दावा किया कि कोविड-19 मैनेजमेंट के नाम पर मतदान केंद्र के अंदर घुसे लोगों ने मतदाताओं पर तृणमूल के लिए वोट करने का दबाव बनाया।  लॉकेट ने जब उन्हें पकड़ा तो आरोप है कि बड़ी संख्या में एकत्रित हुए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उन पर हमले करने की कोशिश की। उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया , जिसकी वजह से कांच टूट गए। केंद्रीय बल के जवानों की वजह से उनकी जान बच पायी है। इसी तरह से हावड़ा जिले की बाली विधानसभा अंतर्गत लिलुआ इलाके में तृणमूल कांग्रेस  पर बूथ कैपचरिंग  के आरोप लगे हैं। केंद्रीय बल के जवानों के पहुंचने पर कथित तौर पर उन्हें घेरकर तृणमूल कर्मियों ने हमले की कोशिश की। इसके अलावा कोलकाता के टालीगंज से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी एक व्यक्ति को धर दबोचने का दावा किया। उस व्यक्ति के पास फर्जी मतदाता पहचान पत्र था। घटना टालीगंज के बरहमपुर की है। सुप्रियो ने कहा कि ममता बनर्जी को पता है कि वह इस बार चुनाव नहीं जीत रही हैं।  इसलिए फर्जी मतदाताओं का इस्तेमाल कर रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *