मुंबई, 09 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कोरोना को शिकस्त देकर अस्पताल से वापस घर लौट आये हैं। सचिन ने इलाज करने वाले अस्पताल के सभी मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले सचिन को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सचिन ने ट्वीट किया, “मैं अस्पताल से घर आ गया हूं और फिलहाल आइसोलेशन में रहूंगा। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मेरी सेहत के लिए कामना की। इसके अलावा मैं मेडिकल स्टाफ का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने ऐसी विकट परिस्थितियों में मेरा ध्यान रखा।”
बता दें कि सचिन ने हाल ही में रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था। उनके अलावा टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान, यूसुफ पठान और एस. बद्रीनाथ भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
2021-04-09