शोपियां, 08 अप्रैल (हि.स.)। जिले के जान मोहल्ला में गुरुवार की दोपहर बाद आतंकवादियों तथा सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गये आतंकवादियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के शवों के साथ हथियार भी बरामद किये हैं। मुठभेड़ के दौरान दो सुरक्षाबलों के जवान भी घायल हुए हैं। घायल जवानों को उपचार के लिए सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया है। मुठभेड़ को देखते हुए प्रशासन ने जिले में मोबाईल इंटरनेट सेवा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बंद कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर बाद शोपियां जिले के जान मोहल्ला में पुलिस को अपने गुप्त सूत्रों से क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर सेना, पुलिस तथा सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की धेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में छिपे तीन आतंकवादियों को मार गिराया हालाकि इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आत्मसम्पर्ण का मौका दिया लेकिन आतंकवादियो ंने गोलीबारी करना नहीं छोड़ा। वहीं इस दौरान सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हो गये। घायल जवानों को तुरंत मौके से निकालकर श्रीनगर स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है। क्षेत्र में अन्य आतंकवादियों की संभावना के चलते सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान फिलहाल जारी है।
2021-04-09