रायपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को अब तक के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। बुधवार को राज्य में 10310 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। जिलों की बात करें तो रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में सबसे अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं बुधवार को 53 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक रात्रि 9 बजे तक दुर्ग से 1664, राजनांदगांव से 873, बालोद से 316, बेमेतरा से 307, कबीरधाम से 250, रायपुर से 3302, धमतरी से 219, बलौदाबाजार से 427, महासमुंद से 407, गरियाबंद से 155, बिलासपुर से 600, रायगढ़ से 153, कोरबा से 269, जांजगीर-चांपा से 171, मुंगेली से 117, जीपीएम से 52, सरगुजा से 240, कोरिया से 117, सूरजपुर से 140, बलरामपुर से 87, जशपुर से 167, बस्तर से 68, कोंडागांव से 12, दंतेवाड़ा से 14, सुकमा से 16, कांकेर से 139, नारायणपुर से 19, बीजापुर जिले से 6 तथा अन्य राज्य से आये 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
बुधवार को कुल 2609 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। कुल 42 हजार 289 सैंपल की जांच की गई है। अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 58 हजार 883 है।
2021-04-08