तेलंगाना में कोरोना के करीब दो हजार नए मामले

हैदराबाद,  07 अप्रैल  (हिं.स.) ।  तेलंगाना में कोरोना महामारी फिर से अपने पैर पसार रही है। दिन-ब-दिन के कोरोना मामले 2 हजार तक पहुंच रहे हैं। मंगलवार  रात 8 बजे तक 74 हजार,274 लोगों ने करोना जांच करायी। इस दौरान 1 हजार,914 नए मामले दर्ज किए गए।
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह एक बुलेटिन जारी किया। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मंगलवार को कोरोना के चलते पांच लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही तेलंगाना में कोरोना से अब तक 1 हजार,734 लोगों की मौत हो चुकी है।  वैसे मंगलवार को ही कोरोना के चंगुल से  285 पीड़ितों को बचाया भी गया है। राज्य में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3 लाख,03 हजार ,299 तक पहुंच गई है। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि वर्तमान में  कोरोना के 11 हजार,617 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 6 हजार,634 का इलाज घर पर ही किया जा रहा है। इस बीच  हैदराबाद नगर निगम के तहत भी कोरोना के  393 मामले सामने आए!