कोरोना संक्रमण से उबरे देवदत्त पडीकल,आरसीबी के प्रशिक्षण शिविर से जुड़े

चेन्नई, 07 अप्रैल (हि.स.)। रॉयल चेलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीकल कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और टीम के साथ प्रशिक्षण शिविर से जुड़ गए हैं। आरसीबी ने बुधवार को उक्त जानकारी दी। 
आरसीबी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में पडीकल ने कहा, “मैं सभी लोगों का मेरे लिए दुआ मांगने पर धन्यवाद देता हूं। दो सप्ताह पहले मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल के प्रोटोकॉल के तहत मैं घर पर दो सप्ताह तक क्वारन्टीन में रहा। दो नेगेटिव टेस्ट के बाद मैं कैंप से जुड़ गया हूं और काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।” 
आरसीबी ने कहा, “पडीकल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वह टीम से जुड़ गए हैं। वह स्वस्थ हैं।” पडीकल ने आरसीबी के लिए आईपीएल के पिछले सीजन में बेहतर प्रदर्शन किया था और 15 मैचों में 473 रन बनाए थे। उन्होंने हाल ही में हुए विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 737 रन बनाए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *