असम चुनावः अंतिम चरण का मतदान जारी

-337 उम्मीदवारों की किस्मत का निर्णय करेंगे 79 लाख,19 हजार,641 मतदाता

गुवाहाटी, 06 अप्रैल (हि.स.)। असम विधानसभा के आम चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण का मतदान मंगलवार की सुबह 07 बजे आरंभ हो गया। अंतिम चरण में राज्य के 12 जिलों में फैली 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। 

शुरुआती चरण में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी देखने को मिली। इस तरह की शिकायतें, मुख्य रूप से राजधानी क्षेत्र से आयी हैं। तत्परता दिखाते हुए तुरंत मशीनों को बदलकर चुनाव कार्य आरंभ किया गया। तीसरे चरण में कुल 337 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 25 महिला व 312 पुरुष उम्मीदवार हैं। 

उल्लेखनीय है कि असम में कुल सामान्य मतदाता 2 करोड़,33 लाख,74 हजार,087 हैं। इनमें से 1 कोरड़,18 लाख,23 हजार ,286 पुरुष; 1 कोरड़,15 लाख,50 हजार,403 महिलाएं और 398 ट्रांस जेंडर मतदाता हैं। इनके अलावा 63 हजार,074 सर्विस वोटर भी हैं।

तीसरे चरण में कुल 79 लाख,19 हजार,641 सामान्य मतदाता हैं। इनमें से 40 लाख,11 हजार,539 पुरुष, 39 लाख ,07 हजार,963 महिला और 139 ट्रांस जेंडर मतदाता हैं। इनके अलावा तीसरे चरण में 26 लाख,460 सर्विस वोटर भी हैं। 40 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 11 हजार,401 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा। तीसरे चरण में 149 मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये हैं। तीसरे चरण में, 99 हजार,471 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं; 54 हजार,148 पीडब्ल्यूडी श्रेणी के तथा 4 लाख,18 हजार,537 ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करेंगे।

तीसरे चरण में सबसे अधिक मतदाताओं वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 607 मतदान केंद्रों के साथ दिसपुर हैं। वहां 4 लाख,11 हजार,636 मतदाता हैं। तीसरे चरण में सबसे कम मतदाताओं वाला निर्वाचन क्षेत्र धर्मपुर है। यहां पर 197 मतदान केंद्र हैं और मतदाताओं की संख्या 1 लाख,41 हजार,592 है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 337 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 312 पुरुष और 25 महिलाएं हैं। तीसरे चरण में सर्वाधिक उम्मीदवारों वाला निर्वाचन क्षेत्रों में गौहाटी पश्चिम है, जहां पर अधिकतम 15 उम्मीदवार हैं। जबकि, सबसे कम उम्मीदवारों का क्षेत्र बोको है, जहां पर कुल उम्मीदवारों की संख्या सिर्फ 03 है ।

तीन चरणों में असम में आयोजित हो रहे चुनाव में पहले चरण में 27 मार्च को 47 विस क्षेत्र में कुल 79.97 फीसद मतदान हुआ था। वहीं दूसरे चरण में 39 विस क्षेत्र में 01 अप्रैल को 80.96 फीसद मतदान हुआ था।

निर्वाचन आयोग ने चुनाव को सुचारु और सुरक्षित संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं। कुल मिलाकर राज्य के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कुल 31 पुलिस पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं, जिनमें से 9 को तीसरे चरण के लिए तैनात किया गया है। मतदान केंद्रों पर कुल 986 माइक्रो ऑब्जर्वर को तीसरे चरण के चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है।

चुनाव को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने के लिए असम पुलिस बल के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) को तैनात किया गया है। असम में चुनाव के लिए कुल मिलाकर सुरक्षा बलों की 930 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें से 320 कंपनियां तीसरे चरण के लिए तैनात  हैं।

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए महत्वपूर्ण, संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों सहित उन मतदान केंद्रों जहां बड़ी संख्या में मतदाता हैं, ऐसे 50 फीसद से अधिक मतदान केंद्रों की लाइव निगरानी और वेबकास्टिंग की जा रही है। ईसीआई, सीईओ, डीईओ, पर्यवेक्षक लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं और इन मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखी जा रही है। तीनों चरणों के लिए 16,773 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। इनमें से तीसरे चरण में वेबकास्टिंग वाले कुल मतदान केंद्रों की संख्या 5 हजार,686 है।

केंद्रों के मतदाताओं और चुनाव अधिकारियों की सुरक्षा के लिए कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का पूरा प्रबंधन किया गया है। मतदान से एक दिन पहले प्रत्येक मतदान केंद्र को साफ किया गया। मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग, हैंड सैनिटाइजर, फेस मास्क की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है।

सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, प्रतीक्षालय, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था के लिए पर्याप्त व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर जैसी न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कराई गयी हैं। मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग लोगों के लिए परिवहन सुविधा, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को स्वयंसेवकों से सहायता जैसी व्यवस्था भी की गयी है। अंतिम चरण के लिए कल कुल 11 हजार,401 ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *