भुवनेश्वर, 02 अप्रैल (हि.स.) उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर शुक्रवार को विशेष विमान से भुवनेश्वर पहुंचे। बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनका स्वागत किया। उपराष्ट्रपति की दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।
राजभवन से उपराष्ट्रपति नायडू शाम को कटक के सारला भवन परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद 3 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे उत्कल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले 50वें दीक्षांत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर दीक्षांत भाषण देंगे। इस कार्यक्रम में कुलाधिपति तथा राज्यपाल गणेशी लाल अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास, ओडिशा हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजू पंडा व अन्य लोग भी शामिल होंगे।
2021-04-02