गुवाहाटी, 02 अप्रैल (हि.स.)। असम में 39 सीटों के लिए गुरुवार को संपन्न हुए दूसरे चरण के चुनाव में भाजपा-कांग्रेस ने अपने-अपने गठबंधन के अधिकतम सीटों पर जीत का दावा किया है। भाजपा के नेतृत्व वाले सहयोगी दलों और कांग्रेस के नेतृत्व वाली महागठबंधन के आंकड़ों के अनुसार दूसरे चरण में सभी को अधिक सीटें मिलेंगी।
भाजपा के नेता व नेडा के संयोजक और राज्य के वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने मीडिया को बताया कि दूसरे चरण की 39 सीटों में से भाजपा के सहयोगी दल 25 से 27 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। उदालगुड़ी जिला की सभी चारों सीटों पर हमारे गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे। इसी तरह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने दावा किया कि भाजपा के सहयोगी दल दूसरे चरण के चुनाव में 31 सीटें जीतेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा के अनुसार, दूसरे चरण में कांग्रेस नेतृत्वाधीन महागठबंधन 28 सीटें जीतेगी। बोरा के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव में महागठबंधन के नतीजे काफी अच्छे रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने उम्मीदवारों से बातचीत कर आश्वस्त हुए हैं कि जनता उनके पक्ष में मतदान कर रही है। महागठबंधन में शामिल सीपीआई एक, सीपीआई (एम) एक, एआईयूडीएफ और कांग्रेस सहित कुल 28 सीटों पर जीत मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि एक-दो सीटें और भी बढ़ सकती हैं।