कोलकाता,1 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को हो रहे दूसरे चरण के मतदान के दौरान सुबह 9:30 बजे तक करीब 16 फ़ीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि सुबह इस समय तक तक राज्य भर में औसतन 15.72 फ़ीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई। हालांकि इसके पहले चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट मोबाइल एप्लीकेशन पर अपडेट आया था कि 9:00 बजे तक मजह 0.56 फीसदी वोटिंग हुई थी। चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे अधिक वोटिंग पश्चिम मेदिनीपुर जिला में हुई है। यहां 17.33 फीसदी वोटिंग शुरुआती ढाई घंटे में हो चुकी थी। पूर्व मेदिनीपुर में 16.91, बांकुड़ा में 16.05और दक्षिण 24 परगना में 8.69 फ़ीसदी मतदान हुआ है।
2021-04-01