345 उम्मीदवारों की किस्मत का निर्णय करेंगे 7344631 मतदाता
गुवाहाटी, 01 अप्रैल (हि.स.)। असम विधानसभा की 126 में से 37 सीटों के लिए गुरुवार सुबह 07 बजे से मतदान शुरू हुआ। चुनाव आयोग ने कोरोना काल के मद्देनजर इसबार मतदान प्रक्रिया को एक घंटा के लिए बढ़ा दिया है। मतदान का समापन 06 बजे शाम को होगा।
दूसरे चरण में 13 जिलों के 39 सीटों के लिए 10592 मतदात केंद्रों पर 7344631 मतदाता 345 उम्मीदवारों की किस्मत का निर्णय करेंगे। उम्मीदवारों में 26 महिला व 319 पुरुष उम्मीदवार हैं। पुरुष मतदाताओं की संख्या 3734537 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 3 3609959 तथा ट्रांसजेंडर मतदाता 135 है।
दूसरे चरण का मतदान बराक घाटी, मध्य असम और निचले असम के कुछ हिस्सों में हो रहा है। कहीं से किसी भी अप्रिय घटना के समाचार नहीं मिले हैं। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं।
दूसरे चरण में भाजपा नेता व मंत्री परिमल शुक्लबैद्य, मंत्री पीयूष हजारिका, मंत्री रिहन दैमारी समेत अन्य कई प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत मतदाता ईवीएम में बंद कर देंगे। ज्ञात हो कि पहले चरण के तहत 27 मार्च को 47 सीटों के लिए मतदान हुआ था। मतों की गिनती 02 मई को होगी।