लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

नई दिल्‍ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में नरमी का रुख बना हुआ है। राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर के दर पर मिल रहा है। गौरतलब है कि इस वक्‍त हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहा है। 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्‍य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 96.98 रुपये, 90.77 रुपये और 92.58 रुपये प्रति लीटर  है। वहीं, इन महानगरों में डीजल  क्रमश: 87.96 रुपये, 83.75 रुपये और 85.88 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। 

उल्‍लेखनीय है कि पिछले महीने 16 दिनों में ही पेट्रोल 04.74 रुपये महंगा हुआ था, जबकि डीजल 16 दिनों में 4.52 रुपये महंगा हुआ था। हालांकि, कच्चा तेल सस्ता होने के बाद तीन किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। इसमें पेट्रोल 61 पैसे और डीजल के दाम 60 पैसे प्रति लीटर घट चुका है।