कोहिमा, 31 मार्च (हि.स.)। नगालैंड में लंबे समय के बाद बुधवार को सर्वाधिक 107 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिसके चलते नगालैंड की राजधानी कोहिमा में फिर से हालात बेकाबू होने के संकेत दिखाई देने लगे हैं। यह पहला मामला है जब पूर्वोत्तर के किसी राज्य में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन में सामने आए हैं।
पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद कम यानी 50 से भी कम मामले प्रतिदिन सामने आ रहे थे लेकिन, नगालैंड में बुधवार को अचानक हालात बेहद खराब होते दिखाई दे रहे हैं।
राज्य में बुधवार को 107 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। संक्रमितों की कुल संख्या 12340 हो गई है। राज्य में कुल 11980 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं जबकि,113 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं 91 मरीजों की अब तक मौत हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार राजधानी कोहिमा शहर में ही बुधवार को 107 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है।
वाखा जिले में 01, कोहिमा में 107 तथा डिमापुर में 05 संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।