गुवाहाटी,1 अप्रैल (हि.स.)। असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39 सीटों के लिए पहले दो घंटे के दौरान 10.51 फीसद मतदान की जानकारी है।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया सामान्य तरीके से चल रही है। कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ियों की सूचनाएं मिली । अब तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में 13 जिलों के 39 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है।
कई स्थानों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह 05 बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचना आरंभ कर दिये थे। उनमें मतदान के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है। दूसरे चरण की अधिकांश सीटें बराक घाटी, मध्य असम और निचले असम के इलाकों में स्थित हैं। दूसरे चरण में 39 सीटों के लिए 10 हजार, 592 मतदात केंद्र बनाए गए हैं।
कुल मतदाताओं की संख्या 73 लाख, 44 हजार, 631 है। 345 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
चुनाव आयोग की ओर से जारी क्षेत्रवार मतदान (9 बजे तक) –
बोकाजान- 14.25 फीसद
कछार- 11.86 फीसद
दरंग- 9.22 फीसद
डिमा हसाउ- 8.00 फीसद
हैलाकांदी- 11.15 फीसद
होजाई- 7.93 फीसद
कार्बी आंग्लांग- 15.93 फीसद
करीमगंज- 7.97 फीसद
मोरीगांव- 6.39 फीसद
नगांव- 12.58 फीसद
नलबारी- 12.00 फीसद
रंगिया- 12.98 फीसद
उदालगुरी- 14.18 फीसद
पश्चिम कार्बी आंग्लांग- 8.20 फीसद