यंगून, 08 फरवरी (हि.स.)। म्यांमार में सत्ता तख्तापलट के बाद सैन्य शासन के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गए हैं। सोमवार को सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर सेना के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी हाथों में तख्ती लिए और नारे लगाकर सेना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। कुछ प्रदर्शनकारी आंग सान सू की को रिहा करने की मांग कर रहे थे। प्रमुख प्रदर्शन से अलग होकर कुछ प्रदर्शनकारियों ने स्यूल पगोडा की ओर रुख किया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार को भी प्रदर्शन हुए थे जिसमें लोग नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता आंग सान सू की और अन्य नेताओं की रिहाई का मांग कर रहे थे। सू की ने साल 2015 में बड़ी संख्या में मत पाकर जीत हासिल की थी।