कामरूप (असम), 28 जनवरी (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिला के सुवालकुची के माटीपर्वत इलाके में बीती रात कथित उपद्रवियों द्वारा एक व्यवसायी की कार को फूंका जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि बीती रात व्यवसायी शांतनु कलिता अपनी कार (एएस-01बीवी-7722) को घर के सामने पार्क किया था। देर रात किसी उपद्रवी द्वारा कार में आग लगा दी गयी। जब तक आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिल पाती, तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गयी।
कार को आग में जलते देख आसपास के लोगों ने कार मालिक को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर जब तक मौके पर अग्निशमन की टीम पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। हालांकि, कार में आग किसने लगायी और क्यों लगायी है, इसका पता नहीं चल सका है। कार मालिक ने इस संबंध में स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।