-उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित नौ राज्यों में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.) । देश के 9 राज्यों में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। इनमें केरल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश और पंजाब शामिल हैं। इसके साथ ही 12 राज्यों में कौओं, प्रवासी, जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इन में मध्यप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू व कश्मीर और पंजाब शामिल है।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, लैंसडॉन वन क्षेत्र तथा पौड़ी वन क्षेत्र से प्राप्त कौओं,कबूतर के नमूने, राजस्थान के श्रीगंगा नगर जिले से मिले कबूतर के नमूने, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से प्राप्त कौओं तथा मोर के नमूने एविएन फ्लू के लिए नेगेटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड तथा केरल के प्रभावित क्षेत्रों में नियंत्रण और रोकथाम की कार्रवाई की जा रही है।