गुवाहाटी, 18 जनवरी (हि.स.)। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, भारत के चुनाव आयुक्तों सुशील चंद्रा और राजीव कुमार के साथ राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को गुवाहाटी पहुंचे।
भारत के चुनाव आयोग ने सोमवार को गुवाहाटी के एक होटल में नितिन खाडे, सीईओ, असम और पुलिस नोडल अधिकारी के साथ चर्चा की।
चुनाव आयोग अपने दौरे के दौरान राजनीतिक दलों, चुनाव से संबंधित नियामक एजेंसियों, जिला चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों, मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें करेगा।
आयोग 20 जनवरी को अपनी तैयारियों के संबंध में सार्वजनिक रूप से जानकारी देगा। वहीं राज्य के जिला चुनाव विभाग के द्वारा मतदाता सूचियों के प्रकाशन का कार्य आरंभ हो गया है। इस कड़ी में कामरूप (मेट्रो) जिला चुनाव विभाग ने मतदाता सूची का प्रकाशन किया।