नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। देश में खिलौना निर्माण और इस क्षेत्र में भारतीय उत्पाद खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बने खिलौनों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ने ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई ) के साथ मिलकर टॉयकाथन-2021 आयोजित करने संबंधी एक करार किया है। कॉमन सर्विस सेंटर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का एक निकाय है। देशभर में सीएससी के चार लाख के करीब सेंटर हैं, जिनके माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है।
कॉमन सर्विस सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ दिनेश त्यागी ने कहा कि टॉयकाथन 2021 के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के स्टार्टअप में क्रिएटिविटी को एक मंच देने के साथ ही खिलौना उत्पादन से जुड़े छात्रों, अध्यापकों स्टार्टअप के अंदर उत्साह के साथ ही मनोबल को बढ़ाना भी है, जिससे इस क्षेत्र में नवीनतम प्रयोग सामने लाने में मदद मिले। यह छात्रों, अध्यापकों, स्टार्टअप, खिलौना एक्सपर्ट और पेशेवरों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जिसमें यह लोग अपने इनोवेटिव खिलौनों या फिर गेम्स कंसेप्ट को जमा कराते हुए 50 लाख रुपए तक का इनाम जीत सकते हैं।
टॉयकाथन केंद्र सरकार के 6 मंत्रालयों का एक संयुक्त प्रयास है। इसे शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल ने एआईसीटीई के साथ मिलकर शुरू किया है, जिसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अलावा वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, लघु-सूक्ष्म-मध्यम मंत्रालय के साथ ही कपड़ा मंत्रालय और सूचना प्रसारण मंत्रालय का भी सहयोग हासिल है। टॉयकाथन- 2021 देश भर में कॉमन सर्विस सेंटर के शैक्षिक इकाई सीएससी अकैडमी के सहयोग से देशभर के ब्लॉक- तालुका स्तर तक आयोजित किया जाएगा। देश के 6000 ब्लॉक और तालुका के लोग इस में भाग ले पाएंगे।
डॉ दिनेश त्यागी ने बताया कि सीएससी अकैडमी एक गैर लाभकारी संस्था है जो विभिन्न तरह के पेशेवर और विशेषीकृत ट्रेनिंग प्रोग्राम को ग्रामीण जनता तक पहुंचाती है जिससे उनके अंदर उद्यमिता का विकास करने में मदद हासिल हो पाए। सीएससी अकैडमी जागरूकता फैलाने के साथ ही टॉयकाथन में ग्रामीण क्षेत्र की बेहतरीन प्रतिभा को सामने लाने में मदद उपलब्ध कराएगी। त्यागी ने कहा कि भारत का कुल खिलौना उद्योग करीब 1.5 बिलीयन डॉलर का है। यह मुख्य तौर पर इंपॉर्टेंट खिलौनों की अधिकता वाला क्षेत्र है। यही नहीं, विदेशों से आए यह खिलौने भारतीय संस्कृति, इतिहास और मूल्यों का भी प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय खिलौना उद्योग में यह क्षमता है कि वह इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है। खिलौनों के माध्यम से एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को भी मजबूत किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि खिलौने जो भारतीय मूल्य संस्कृति से जुड़े हुए हैं, उन्हें अपनी पहचान को विकसित करने का एक बड़ा माध्यम बनाया जा सकता है। टॉयकाथन- 2021 इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होने वाला है।