नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.) । देश में 16 जनवरी से देशव्यापी कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू होने जा रहा है। इस बीच वैक्सीन को लेकर लोगों में अफवाहें भी फैल रही हैं। इसी को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेष सेल का गठन किया है जो वैक्सीन के खिलाफ अफवाहें फैलाने वाले लोगों पर नजर रखेंगे।
शुक्रवार को स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कोरोना के खिलाफ शनिवार से महाअभियान शुरू होने जा रहा है। ऐसे में वैक्सीन का दुष्प्रचार करने वाले लोगों पर निगाह रखी जाएगी। उन पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है। विपक्षी पार्टियां वैक्सीन के खिलाफ माहौल बना रही है। जो सही नहीं है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को इस अभियान की शुरुआत कर रहे हैं।