अवंतीपोरा, 10 जनवरी (हि.स.) । पुलवामा जिले की अवंतीपोरा पुलिस ने ग्राम चंदहारा पंपोर में एक विशेष घर में बने आतंकी ठिकाने को ध्वस्त करके गोली बारूद बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने आतंकियों एक के सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को अवंतीपोरा पुलिस को पंपोर के ग्राम चंदहारा में संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसी के आधार पर पुलिस, सेना की 50 आरआर और सीआरपीएफ की 110 बटालियन की एक संयुक्त टीम ने एक गोशाला की तलाशी ली और इस दौरान उक्त घर में एक बड़ा आतंकी ठिकाना मिला। ठिकाने का आकार अंदर से बहुत बड़ा था और इसकी शुरुआत में एक ढक्कन द्वारा छोटा बंद किया गया था। यह ठिकाना एक सुरंग के रूप में था।
उक्त ठिकाने से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी संदिग्ध सामग्री और एके -47 के 26 राउंड बरामद किए गए। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक सहयोगी आदिल अहमद शाह पिता मोहम्मद आज़ाद शाह निवासी चंद्रधारा रामपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।