बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में विलय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

भरतपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी ने नदबई विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना और नगर विधायक वाजिब अली सहित 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस केस की पहली सुनवाई 4 जनवरी को होगी जिसमें बसपा की पैरवी राष्ट्रीय महासचिव एवं अधिवक्ता वकील सतीश मिश्रा करेंगे।इस मुद्दे पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवानसिंह बाबा ने कहा कि बसपा विधायकों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्ता का लालच दिखाकर कांग्रेस में शामिल कराया है, जो पूरी तरह गलत है।

इसके लिए हम पहले विधानसभा अध्यक्ष के पास गए, जहां सुनवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट गए। हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष के पास भेज दिया, लेकिन हमारी पार्टी का कोई विधायक नहीं होने के कारण विधानसभा अध्यक्ष सुनवाई नहीं कर रहे हैं। इसलिए पार्टी अब सुप्रीम कोर्ट में गई है। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को पहली बार सुनवाई होगी।दूसरी तरफ इस मसले पर नगर विधायक वाजिब अली का कहना है कि उन्हें अभी इस संदर्भ में कोई नोटिस नहीं मिला है। नोटिस आने पर उसका जवाब दिया जाएगा। बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय कानूनी दृष्टि से जायज है। अब हम कांग्रेस के विधायक हैं और हम किसी भी न्यायिक प्रक्रिया का सामना करने को तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *