लगातार तीसरे महीने एफपीआई ने भारतीय बाजार में किया भारी निवेश

मुम्बई, 03 जनवरी (हि.स.)। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफपीआई) ने भारतीय बाजार में लगातार तीसरे महीने निवेश किया है। दिसम्बर माह में एफपीआई ने 68,558 रुपये का निवेश किया है।

डिपोजिटरीज आंकड़े के अनुसार विदेशी निवेशकों ने दिसम्बर माह में शेयरों में 62,016 करोड़ रुपये निवेश किये,जबकि बांड में 6,542 करोड़ रुपये लगाये। एफपीआई ने नवम्बर माह में इक्विटी में सर्वाधिक 60,358 करोड़ रुपये निवेश किये थे।

आंकड़े के अनुसार एफपीआई अक्टूबर और नवम्बर में शुद्ध रूप से निवेशक रहे थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अक्टूबर में 22,033 करोड़ रुपये तथा नवम्बर में 62,951 करोड़ रुपये निवेश किये।

उल्लेखनीय है कि नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड द्वारा एफपीआई आंकड़ा उपलब्ध कराये जाने के बाद से इक्विटी खंड में यह सर्वाधिक निवेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *