भारतीय वायुसेना प्रमुख ने बांग्लादेशी समकक्ष से की मुलाकात, आपसी सहयोग पर हुई बात

ढाका, 24 फरवरी (हि.स.)। भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने बुधवार को बांग्लादेश के वायुसेना प्रमुख से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच आपसी सहयोग को लेकर बात हुई।

भारतीय उच्चायोग की ओर से ट्विटर पर यह जानकारी साझा की गई है। ट्वीट में कहा गया है कि 24 फरवरी, 2021 को एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बांग्लादेश के एयर चीफ मार्शल मासिहुज्जमां सर्नियाबत के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों वरिष्ठ नागरिकों के बीच आपसी सहयोग को लेकर बातचीत हुई।

दरअसल आरकेएस भदौरिया बांग्लादेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने 1971 की ”मुक्ति संग्राम” में शहीद हुए जवानों को अल्तार ऑफ शिखा अनिर्बान पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

दरअसल अल्तार ऑफ शिखा अनिर्बान एक ज्योति है, जो मुक्ति संग्राम में शहीद हुए जवानों की याद में स्थापित की गई है। आरकेएस भदौरिया और भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने छट्टोग्राम में स्थित बांग्लादेश एयरफोर्स के बेस और मार्टिन आइलैंड का दौरा भी किया। उन्होंने जाहूरूल हक में स्थित एयरबेस पर बांग्लादेश की वायुसेना के अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की।

उल्लेखनीय है कि भदौरिया अपने बांग्लादेशी समकक्ष के निमंत्रण पर बांग्लादेश आए हैं, ताकि दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंधों को मजबूत किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *