बर्थडे स्पेशल (24 फरवरी) : पूजा भट्ट ने छोटी उम्र में ही तय कर लिया अभिनय से निर्देशन तक का सफ

बॉलीवुड में साल 1991 में आई फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ से फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाने वाली मासूम अदाकारा पूजा भट्ट का जन्म 24 फरवरी ,1972 को बॉम्बे में हुआ था। उनके पिता महेश भट्ट फिल्म जगत के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक हैं। पूजा ने अपने करियर की शुरुआत महज 17 साल की उम्र में टेलीविजन फिल्म ‘डैडी’ से की थी,जिसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया था। एक शराबी पिता और उसकी बेटी के रिश्तों पर आधारित इस फिल्म में पूजा के पिता के किरदार अनुपम खेर ने निभाया था। इसके बाद पूजा ने फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ से बड़े पर्दे पर दस्तक दी। इस फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान थे। यह फिल्म ऑस्कर विनिंग फिल्म का रीमेक थी। इस फिल्म में पूजा के मासूमियत भरे अंदाज ने हर किसी का दिल जीता। वहीं बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म भी हिट साबित हुई । पूजा ने अपने फिल्मी करियर में एक अभिनेत्री के तौर पर हर तरह के अभिनय किया। फिल्म ‘तमन्ना’ और ‘जूनून’ में उनके दमदार अभिनय की हर किसी ने दाद दी। अभिनेत्री के तौर पर उनकी प्रमुख फिल्मों में सड़क, क्रांति क्षेत्र, अंगरक्षक, चाहत, बॉर्डर, अंगारे, जख्म आदि शामिल हैं। फिल्मों अभिनय के अलावा पूजा ने कई फिल्मों का सफल निर्देशन किया। उन्होंने साल 2003 में आई फिल्म ‘पाप’ से फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने हॉलिडे, धोखा, कजरारे और जिस्म 2 निर्देशित की। इसके अलावा पूजा कई फिल्मों की निर्माता भी रहीं जिनमें फिल्म तमन्ना, दुश्मन, जख्म , जिस्म, रोग आदि शामिल हैं।

पूजा भट्ट ने बहुत कम समय में अभिनय से लेकर निर्देशक-निर्माता बनने तक का सफर तय किया है। पूजा भट्ट ने साल 2003 में मनीष मखीजा से शादी की,लेकिन शादी के 11 साल बाद साल 2014 में दोनों अलग हो गए। पूजा भट्ट सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े कई महत्वपूर्ण किस्सों को बेबाकी के साथ फैंस के साथ साझा करती हैं। पूजा भट्ट जल्द ही नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगमस’ में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *