चंडीगढ़, 19 फरवरी (हि.स.)। बीएसएफ की टीम ने शुक्रवार अल सुबह भारत-पाक सीमा से सटे फिरोजपुर क्षेत्र से 50 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बीएसएफ के जवान भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर रहे थे। जवानों को गट्टी हयात चेकपोस्ट के पास एक पिलर के पास हेरोइन के पैकेट मिले। जांच में पता चला कि बरामद हेरोइन की मात्रा 10 किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 50 करोड़ है।
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने हेरोइन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस बीच बीएसएफ ने इस संबंध में पंजाब पुलिस को भी सूचित कर दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पाकिस्तान की तरफ से यह हेरोइन किसके लिए भेजी गई थी और भारत में यह कहाँ सप्लाई होनी थी। पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के इनपुट के आधार पर आसपास के गांवों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।