जोहान्सबर्ग, 17 फरवरी (हि.स.)।दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
डु प्लेसिस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, “मेरा दिल साफ है और यह वक्त एक नए अध्याय के लिए बिलकुल सही है।”
उन्होंने आगे लिखा,”खेल के सभी प्रारूपों में अपने देश के लिए खेलना सम्मान की बात रही है, लेकिन मेरे लिए संन्यास का समय आ गया है।”
उन्होंने लिखा,”अगर कोई 15 साल पहले मुझसे कहता कि मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट मैच खेलूंगा और टीम की कप्तानी करूंगा, तो मुझे उन पर विश्वास नहीं होता। अगले दो साल टी20 विश्व कप के वर्ष हैं। इस वजह से, मेरा ध्यान इस प्रारूप में स्थानांतरित हो रहा है और मैं इसे दुनिया भर में जितना संभव हो खेलना चाहता हूं ताकि मैं इस प्रारूप का सबसे अच्छा खिलाड़ी बन सकूं।”
दक्षिण अफ्रीका के लिए फाफ ने 69 टेस्ट में 40 की औसत से 4,163 रन बनाए, उनके नाम 10 शतक और 21 अर्धशतक भी दर्ज है। बीते साल दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ 199 रन की पारी उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है।