ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हुए डोमिनिक थीम

मेलबर्न, 14 फरवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थीम ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं। रविवार को रॉड लेवर एरिना में खेले गए चौथे दौर के मुकाबले में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने थीम को दो घन्टे से अधिक समय तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4, 6-0 से शिकस्त दी।

दिमित्रोव ने मैच के शुरुआत से ही थीम पर दबाव बनाये रखा और बैक-टू-बैक दो सेट जीते। तीसरे सेट में दिमित्रोव ने मैच पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया और एक भी अंक गंवाए बिना सेट के साथ मैच भी अपने नाम किया। दिमित्रोव अब क्वार्टर फाइनल मैच में रूस के असलान करत्सेव से भिड़ेंगे।

1 Comment

Comments are closed.