देश में रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 97.31 प्रतिशत
नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.)। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ आठ लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार 143 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,08,92,746 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 103 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,55,550 तक पहुंच गई है।
शनिवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,36,571 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,06,00,625 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 97.31 प्रतिशत हो गया है।