ऋषिकेश, 11 फरवरी( हि.स.)। एकात्म मानववाद विचारधारा के जनक और भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे चुके पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
गुरुवार का बैराज स्थित अपने कैंप कार्यालय पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि पंडित उपाध्याय ने जीवनपर्यंत राष्ट्रीय चिंतन को महत्व दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अपने जीवन की शुरुआत करने वाले उपाध्याय ने भारत को एकात्म मानववाद का सिद्धांत दिया। उनका लक्ष्य था कि पंक्ति में सबसे अंत में बैठे हुए व्यक्ति का लाभ हो सके। अग्रवाल ने कहा कि पंडित उपाध्याय के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि अपने प्रदेश को, देश को और अधिक शक्तिशाली एवं विकसित बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर मंडल महामंत्री सुंदरी कंडवाल, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र रावत, प्रशांत चमोली, राम बहादुर क्षेत्री, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, सीमा रानी, ऊषा जोशी, हरिशंकर प्रजापति, भगवान सिंह महर, नितिन सक्सेना, प्रियांश रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।