नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 12 और 13 फरवरी को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के बीच वो वहां पांच किसान सभाओं को संबोधित करेंगे।
पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी के नेतृत्व में राजस्थान में ट्रैक्टर रैली भी निकाली जाएगी।12 फरवरी को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में राहुल गांधी की किसान सभा होगी। इसके बाद दोपहर बाद वो श्रीगंगानगर के पदमपुर में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
13 फरवरी को राहुल के सम्मान में किशनगढ़ में स्वागत कार्यक्रम होगा। इसके बाद तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन पूजन के बाद राहुल किशनगढ़ में एक किसान सभा को संबोधित करेंगे। इसके बादअजमेर के रूपनगढ़ में राहुल गांधी के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली होगी। यहां के बाद नागौर के परबतसर और मकराना में राहुल गांधी किसान सभा में शामिल होंगे।