राजधानी एक्सप्रेस के चक्के में लगी आग पर डीआरएम ने दिए जांच के निर्देश

रांची, 07 फरवरी (हि.स.)। रांची से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में गंगा घाट रेलवे स्टेशन के पास कल आग लगने की घटना के डीआरएम नीरज अंबस्ट ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। डीआरएम ने हफ्ते भर में जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

जानकारी के अनुसार ट्रेन जब गंगा घाट रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तभी स्टेशन के स्टाफ ने ट्रेन में पीछे से चौथे वैगन में आग देखी। गार्ड को सूचना मिलने के बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर फौरन रोका गया और रेलवे के इंजीनियरों ने फौरन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को रांची से दिल्ली के लिए खुली राजधानी एक्सप्रेस की बी थ्री बोगी के चक्के में अचानक आग लग गई थी। आग की लपटें देखकर बोगी में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई थी। बोगी में लगभग 70 यात्री मौजूद थे। चलती ट्रेन में चक्की में आग की लपटें और धुआं की सूचना गंगा घाट स्टेशन मास्टर को दी गई। इसके बाद ट्रेन गंगा घाट स्टेशन पर रोककर ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया गया। इस दौरान 25 मिनट खड़ी रही थी। गंगा घाट रेलवे स्टेशन के स्टाफ की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *