बैंकॉक, 06 फरवरी (हि.स.)। थाइलैंड के एक मछुआरे को एक 2.5 करोड़ रुपये मूल्य का ऐसा दुर्लभ मोती हाथ लगा है जिससे उसकी किस्मत ही बदल दी है। हचाई नियोमादेचा ने कुछ दिनों पहले सपना देखा था कि उन्हें समुद्र तट पर कोई गिफ्ट मिलने वाला है और उनका यह सपना सच साबित हो गया।
हचाई समुद्र तट पर अपने परिवार के साथ सीप चुनने में लगे थे तभी उनकी नजर पानी में तैरती एक वस्तु पर गई, जिस पर कई सीप लगे थे। इनमें से तीन स्नेल शेल थे। हचाई अपने भाई के साथ उसे लेकर पिता के पास पहुंचे। पिता ने जब सीप की सफाई की तो उन्हें दुर्लभ नारंगी रंग का मोती दिखाई दिया। ये मोती सी स्नेल (समुद्री घोंघे) से बनता है और शेल में ही रहता है, जबकि पारंपरिक मोती ओएस्टर्स के अंदर मिलते हैं।