ओसलो, 01 फरवरी (हि.स.)। इस साल नोबल पीस प्राइज के लिए रूस की विपक्षी पार्टी के नेता ऐलेक्सी नावलनी, क्लाइमेट कैंपेनर ग्रेटा थनबर्ग और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नामित किया गया है।
दुनिया भर में संसदों के सदस्यों से लेकर पूर्व विजेताओं तक, हजारों लोग उम्मीदवारों को प्रस्ताव देने के पात्र हैं। इस अवॉर्ड के लिए रविवार को नॉमिनेशन का प्रक्रिया बंद हो गई।
नामांकान की सूची में बेलारूस के एक्टिविस्ट स्वीआटलाना सिखानुसकाया, मारिया कोलेसनिकोवा, वोरोनिका स्वेपकालो भी शामिल हैं। इस पुरस्कार की घोषणा साल 2021 के अक्टूबर महीने में की जाएगी।