वॉशिंगटन, 01 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने म्यांमार की सेना से आग्रह किया है कि वह हिरासत में लिए गए सभी नेताओं को रिहा करे।
ब्लिंकन ने कहा कि स्टेट काउंसलर आंग सान सू की सहित अन्य नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर अमेरिका चिंता जाहिर करता है। अमेरिका बर्मा की जनता का समर्थन करता है।
उल्लेखनीय है कि म्यांमार में सरकार और सेना के बीच टकराव बढ़ गया है। सेना ने तख्तापलट करते हुए सोमवार सुबह शीर्ष नेता आंग सान सू की सहित देश के अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया है।