भोपाल, 01 फरवरी (हि.स.)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को संसद में आम बजट पेश किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में आत्मनिर्भर बातर के लक्ष्यों की प्राप्ति के कारगर प्रयास किये गये हैं। इसके साथ ही गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्चतम स्तर पर पहुंचाने के लिए भी कारगर कदम उठाये गये हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये आम बजट-2021 को सुना। इसके बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में रोजगार के नए अवसर पैदा करने और व्यापार के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाने के लिए उठाए गए कदमों से आत्मनिर्भर भारत बनाने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आर्थिक विकास की नई ऊचाइयों को हासिल किया है। चाहे वो कोविड-19 के कठिन समय में समाज के प्रत्येक वर्ग को राहत देना हो या दुनिया भर में देशों की मदद करना, हमारा देश हर मोर्चे पर आगे बढ़ रहा है। बजट में ऐसे कई कदम उठाए गए हैं, जो न केवल वर्तमान अपितु भविष्य को भी लाभान्वित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म का मंत्र दिया है। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने बजट में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ-साथ गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्चतम स्तर तक पहुंचाने के लिए भी कारगर प्रयास किये हैं।