नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। कोरोना वायरस महामारी पर जीत हासिल करने के दौरान आज सोमवार को केंद्र सरकार का आम बजट पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर में भारत का बजट 2021-22 सदन के पटल पर रखेंगी, जिससे हर वर्ग को बेहतरी की आस है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सरकार के बजट से रोजगार, मजदूरों को आर्थिक मदद आदि को लेकर उम्मीदें जताई हैं।
राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘बजट 2021 में ये चीजें जरूर होनी चाहिए- रोजगार पैदा करने के लिए एमएसएमईएस, किसानों और श्रमिकों का समर्थन, जान बचाने के लिए हेल्थकेयर खर्च बढ़ाएं और सीमाओं की सुरक्षा के लिए रक्षा खर्च बढ़ाएं।’
फिलहाल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट की कॉपी के साथ वित्त मंत्रालय से निकलकर संसद की ओर प्रस्थान कर गई हैं। संसद का सत्र शुरू होते ही वित्त मंत्री अपना बजट भाषण शुरू करेंगी। निर्मला सीतारमण के साथ अनुराग ठाकुर भी मौजूद हैं।