कोंडागांव, 31 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ लाये गए काले कानून के विरोध में एवं संसद के शीतकालीन सत्र को स्थगित किये जाने के विरोध में गुरुवार को भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में कोंडागांव कांग्रेस भवन से जय स्तम्भ चौक तक मशाल रैली निकाला गया। जय स्तम्भ चौंक में किसान आंदोलन में शहीद वीर किसानों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। वहीं पूरा शहर किसान विरोधी नरेंद्र मोदी के नारों से गूंजता रहा और किसान विरोधी सरकार को चेताया गया कि अगर किसानों के खिलाफ काले कानून को वापस नही लिया जाता तो युवा कांग्रेस आगे भी उग्र प्रदर्शन को बाध्य होगा।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई ह। नरेंद्र मोदी की सरकार अगर किसान हित मे कदम बढ़ाती है और काले कानून को वापस लेती है तो ठीक है, वरना भारतीय युवा कांग्रेस व किसान संगठनों के साथ संसद घेराव में भी कोंडागॉव युवा कांग्रेस की सहभागिता रहेगी। जिला कांग्रेस मीडिया विभाग प्रभारी रितेश पटेल ने कहा नरेंद्र मोदी झूठ की फैक्ट्री हैं। संसद के शीतकालीन सत्र को जारी रखने के लिए कोरोना का बहाना बनाया जा रहा है, शायद बिहार चुनाव में कोरोना छुट्टी पर थी। मोदी के द्वारा सत्र को इसलिए स्थगित किया जा रहा है, क्योंकि उन्हें पता है किसान हित में संसद गूंजेगा और उसका जवाब सरकार के पास नहीं है। किसान मजदूर आमजन की आवाज को कुचलने के प्रयास कर रही है। मोदी सरकार काँग्रेस पार्टी ऐसी जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करती है आज के कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेसजन युवा कांग्रेसी व समस्त प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।