बांग्‍लादेश में बढ़ती हिंसा पर संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरश ने जताई चिंता

बर्लिन, 23 अक्टूबर : संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरश ने बांग्‍लादेश में बढ़ती हिंसा पर गहरी चिंता व्‍यक्‍त करते हुए इस बात पर बल दिया है कि सभी अल्‍पसंख्‍यकों को सुरक्षित महसूस करना चाहिए। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने हिन्‍दुओं को भीड़ द्वारा मारे जाने सहित हाल के हमलों पर चिंता जताई है। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने कहा कि बहुसंख्‍यक समुदाय से संबंध नहीं रखने वाले लोगों की रक्षा की जानी चाहिए। श्री गुतेरश ने मोहम्‍मद युनुस की नेतृत्‍व वाली सरकार पर विश्‍वास व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि मोहम्‍मद युनुस प्रत्‍येक बांग्‍लादेशी को सुरक्षित रखने के लिए कार्य करेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पिछले वर्ष अगस्‍त महीने में बर्खास्‍तगी के बाद राजनीतिक अशांति बढ़ने के पश्‍चात हिंसा में वृद्धि हुई है। हिंसा में हुई हाल की बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी है। इस महीने की शुरूआत में इंकलाब मंच के प्रवक्‍ता युवा नेता शरीफ उस्‍मान हादी की हत्‍या ने तनाव को और बढ़ा दिया है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने पिछले सप्‍ताह शांति का आह्वान किया। उन्‍होंने चेतावनी दी कि जवाबी प्रतिक्रिया और प्रतिशोध विशेष रूप से फरवरी में होने वाले चुनाव के लिए विभाजन को और गहरा करेगी।

Leave a Reply