बिहार के अलग-अलग स्‍थानों पर आज ठंड रहने का अनुमान: मौसम विभाग

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर : मौसम विभाग ने बिहार के अलग-अलग स्‍थानों पर आज ठंड की स्थिति रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने पंजाब में अलग-अलग स्‍थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्‍यक्‍त की है। हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्‍थानों पर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।

इस बीच, दिल्‍ली-राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्‍ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज सुबह सात बजे राष्‍ट्रीय राजधानी में औसत वायु गुणवत्‍ता सूचकांक चार सौ चौदह दर्ज किया गया।

Leave a Reply