प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की ओर से राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में 814वें वार्षिक उर्स पर चादर चढ़ाई गई

नई दिल्ली, 22 दिसंबर : राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में चल रहे 814वें वार्षिक उर्स के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाई गई। अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री, किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री द्वारा भेजी गई चादर दरगाह में चढ़ाई।

इसके बाद, श्री रिजिजू महफिलखाना गए जहां खादिमों ने उन्हें पारंपरिक दस्तारबंदी पहनाकर सम्मानित किया और तबार्रुक भेंट किया। इसके बाद, बुलंद दरवाजे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश पढ़ा गया।

Leave a Reply