नई दिल्ली, 22 दिसंबर : पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज पूर्वोत्तर क्षेत्र में अवसंरचना, रसद और सम्पर्क सुविधा के बारे में उच्च स्तरीय कार्यबल की बैठक की।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि बैठक की अध्यक्षता त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने की। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट एंड एक्ट फर्स्ट’ की परिकल्पना के अंतर्गत अष्टलक्ष्मी राज्यों को दक्षिणपूर्व एशिया के लिए देश के प्रवेश द्वार के रूप में विकसित करने की महत्वपूर्ण रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास और प्रगति के नए अवसरों को खोलने के लिए बहुआयामी तथा डिजिटल सम्पर्क की भी समीक्षा की गई। मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा, सिक्किम सरकार और उद्योग तथा आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
