फिट इंडिया ‘संडेज ऑन साइकिल्स’ अभियान की पहली वर्षगांठ पुद्दुचेरी में मनाई गई

नई दिल्ली, 21 दिसंबर: युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की पहल फिट इंडिया के संडेज ऑन साइकिल्‍स अभियान की पहली वर्षगांठ आज पुद्दुचेरी में मनाई गई। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया के नेतृत्‍व में युवाओं और विद्यार्थियों की साइकिल रैली को पुद्दुचेरी की उप-राज्‍यपाल के. कैलाशनाथन और मुख्‍यमंत्री एन. रंगासामी ने रवाना किया। रैली का उद्देश्‍य साइक्लिंग के लाभ के प्रति जन-जागरूकता बढाना है। आयोजन में, पुद्दुचेरी विधानसभा के अध्‍यक्ष आर. सेल्‍वम और गृहमंत्री ए. नमस्सिवयम भी उपस्थित थे।

Leave a Reply