अगरतला, 10 दिसंबर: ऋष्यमुख विधानसभा क्षेत्र के जगतपुर पंचायत के मोताई कृष्णपुर इलाके में किसान साधन मजूमदार का घर भीषण आग में जलकर खाक हो गया। बीती रात हुए इस हादसे में घर का सारा फर्नीचर और ज़रूरी सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर फायरफाइटर्स तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। उनकी कोशिशों से आस-पास के घरों में आग फैलने से बच गई।
शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी थी। हालांकि इस घटना में परिवार में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन किसान साधन मजूमदार को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने का सही कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
