आदिवासी स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप 2024-25 फाइनेंशियल ईयर में पेंडिंग, TSF डेप्युटेशन

अगरतला, 8 दिसंबर: कई आदिवासी स्टूडेंट्स को अभी तक 2024-25 फाइनेंशियल ईयर में पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप नहीं मिली है। TSF ने स्कॉलरशिप देने की मांग को लेकर ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट के डेप्युटेशन से मुलाकात की है। ऑर्गनाइजेशन के लीडर्स ने चेतावनी दी है कि अगर स्टूडेंट्स को तुरंत स्टाइपेंड नहीं दिया गया तो वे आने वाले दिनों में धरने पर बैठेंगे।

डेप्युटेशन के बाद, TSF के वाइस प्रेसिडेंट जॉन देबबर्मा ने मीडिया को बताया कि कई आदिवासी स्टूडेंट्स को अभी तक 2024-25 फाइनेंशियल ईयर में पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप नहीं मिली है। ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट की तरफ से पेमेंट में लंबी देरी के कारण बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी परिवारों के स्टूडेंट्स जो अपनी पढ़ाई जारी रखते हैं, वे पूरी तरह से इसी स्कॉलरशिप पर डिपेंड रहते हैं। इस वजह से आदिवासी स्टूडेंट्स का भविष्य अनिश्चित हो गया है। ऐसे में आज पांच लोगों का एक डेलीगेशन ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट में गया और बकाया स्कॉलरशिप का तुरंत पेमेंट करने की मांग की।

उन्होंने आगे कहा कि बकाया स्कॉलरशिप का पेमेंट तुरंत किया जाना चाहिए। अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो संगठन बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगा।

Leave a Reply