नौकरी ढूंढने वालों ने चावल की प्लेट लेकर किया प्रदर्शन, फिर IG जेल ऑफिस का घेराव

अगरतला, 3 दिसंबर: जेल डिपार्टमेंट में नौकरी ढूंढने वाले लोग हाथों में चावल की प्लेट लेकर सड़कों पर उतर आए। 2022 में जेल डिपार्टमेंट का एग्जाम देने वाले युवा आज फिर IG जेल ऑफिस के सामने आंदोलन में शामिल हुए। वे इस बात से नाराज हैं कि लंबे समय बाद भी उन्हें अपॉइंट नहीं किया गया है।

नौकरी ढूंढने वालों का दावा है कि 2022 में जेल पुलिस की भर्ती के लिए नोटिस जारी किया गया था। कुछ दिनों बाद करीब 12 हजार कैंडिडेट्स का फिजिकल एग्जाम लिया गया। लेकिन उनके रिटेन और ओरल एग्जाम अब तक नहीं लिए जा रहे हैं। इस वजह से जेल पुलिस की भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। पिछले तीन सालों में कई बार डेपुटेशन देने के बावजूद उन्हें किसी भी तरह का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। इसलिए, उन्हें मजबूरन आज खाली प्लेट चावल लेकर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सिंबॉलिक आंदोलन करना पड़ा।

इसके अलावा, उन्होंने मुख्यमंत्री से इस बारे में जरूरी कदम उठाने और भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की अपील की। जेल पुलिस की भर्ती प्रक्रिया में सरकार की भूमिका से बेरोजगार नाराज हैं।

Leave a Reply