बिप्लब ने पार्लियामेंट में अगरतला MBB एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मांग की

अगरतला, 3 दिसंबर: MP बिप्लब कुमार देब ने अगरतला एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मांग की है। उन्होंने यह मांग आज पार्लियामेंट में यूनियन सिविल एविएशन मिनिस्टर से की।

उन्होंने कहा कि यह त्रिपुरा के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में आने वाले पैसेंजर्स के लिए एक ज़रूरी गेटवे है। मिली जानकारी के मुताबिक, पीक आवर्स में इसकी कैपेसिटी 1000 इंटरस्टेट और 200 इंटरनेशनल पैसेंजर्स को हैंडल करने की है। इसमें 20 चेक-इन काउंटर हैं और सालाना पैसेंजर कैपेसिटी 30 लाख पैसेंजर्स की है। राज्य सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेट करने के लिए AAI को 18.85 करोड़ रुपये दिए हैं।

MP बिप्लब कुमार देब ने पार्लियामेंट में ज़ोर देकर मांग की कि सिविल एविएशन मिनिस्टर होम मिनिस्ट्री से बात करें और MBB एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन चेक पोस्ट को जल्द नोटिफाई करें और इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित करने के प्रोसेस को प्रायोरिटी दें।

Leave a Reply