नई दिल्ली, 2 दिसंबर: प्रवर्तन निदेशालय विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम-फेमा के अंतर्गत एक मामले में चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेश केजरीवाल के रांची, मुंबई और सूरत स्थित 15 विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। फेमा के तहत झारखंड में निदेशालय की यह पहली छापेमारी है। केजरीवाल के आवासीय परिसरों और रांची स्थित चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित उनके कार्यालय सहित उनके करीबी सहयोगियों के ठिकानों को केन्द्रीय अन्वेषण अभिकरण की छापेमारी के दायरे में शामिल किया है। केजरीवाल के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर फेमा के तहत इस मामले में जांच शुरू की गई थी। निदेशालय को अपनी प्रारंभिक जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि केजरीवाल ने नियमों का उल्लंघन करते हुए विदेशों में पैसा निवेश किया है। आरोप है कि उसने दुबई, अमरीका और कई अन्य देशों में निवेश किया है।
2025-12-02
